बेमिसाल विज्ञान : नील आर्मस्ट्रॉन्ग का वो कदम, फिर 'चंदा मामा नहीं रहे दूर के...'
नई दिल्ली, 4 अगस्त (आईएएनएस)। नील आर्मस्ट्रॉन्ग, वो इंसान जिन्होंने धरती और चांद के बीच की दूरी मिटा दी। वो क्षण जब उन्होंने चांद को छुआ, इतिहास के पन्नों में सुनहरा अक्षर बन गया।