अदाणी ग्रुप वियतनाम में करेगा 10 अरब डॉलर का निवेश

अदाणी ग्रुप वियतनाम में करेगा 10 अरब डॉलर का निवेश

नई दिल्ली, 4 अगस्त (आईएएनएस)। अदाणी ग्रुप वियतनाम में लंबी अवधि में 10 अरब डॉलर तक का निवेश करने की योजना बना रहा है। यह जानकारी वियतनाम की तुओई ट्रे न्यूज की ओर से दी गई।

बेमिसाल विज्ञान : नील आर्मस्ट्रॉन्ग का वो कदम, फिर 'चंदा मामा नहीं रहे दूर के...'

August 4, 2025 11:03 PM

नई दिल्ली, 4 अगस्त (आईएएनएस)। नील आर्मस्ट्रॉन्ग, वो इंसान जिन्होंने धरती और चांद के बीच की दूरी मिटा दी। वो क्षण जब उन्होंने चांद को छुआ, इतिहास के पन्नों में सुनहरा अक्षर बन गया।

बर्थडे स्पेशल: सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहते थे अजय देवगन के 'ऑनस्क्रीन बेटे', एक सलाह पर बन बैठे इंडस्ट्री के ‘टार्जन’

August 4, 2025 5:31 PM

मुंबई, 4 अगस्त (आईएएनएस)। साल 2004 में आई फिल्म 'टार्जन: द वंडर कार' के मासूम चेहरे वाले अजय देवगन के 'ऑनस्क्रीन' बेटे वत्सल सेठ का 5 अगस्त को जन्मदिन है। बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने अदाकार मुंबई में जन्मे और पले-बढ़े। बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट टीवी शो से शुरुआत की, लेकिन ये भी सच है कि ये एक्टिंग में करियर बनाना नहीं चाहते थे, बल्कि सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग करने की ख्वाहिश थी। इस ख्वाहिश को एक सलाह ने नया रास्ता दिखा दिया।

July 31, 2025 8:15 PM

Election Commission पर Rahul Gandhi के बयान ​का Vijay Kumar Sinha ने दिया करारा जवाब​

पटना, बिहार: राहुल गांधी द्वारा चुनाव आयोग पर दिए गए बयान पर बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने पलटवार करते हुए कहा कि चुनाव आयोग किसी पार्टी की एजेंसी नहीं हैं, ये संवैधानिक संस्था है। संवैधानिक संस्था का मजाक बनाना संविधान का अपमान है और संविधान के अपमान करने वाले लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि एक तरफ वो संविधान की किताब लेकर चलते हैं और दूसरी तरफ वो संवैधानिक संस्था का अपमान करते हैं।

पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जीती लगातार सातवीं टी20 सीरीज

August 4, 2025 12:28 PM

नई दिल्ली, 4 अगस्त (आईएएनएस)। पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मुकाबलों की टी20 सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है। इस टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ फ्लोरिडा में सोमवार को खेले गए तीसरे टी20 मैच को 13 रन से अपने नाम किया। पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को लगातार सातवीं बार टी20 सीरीज में मात दी है।

  • जन्मदिन विशेष : जब भारतीय तेज गेंदबाज ने कर दी थी पाकिस्तानी कप्तान की बोलती बंद

    August 4, 2025 8:35 AM

    नई दिल्ली, 4 अगस्त (आईएएनएस)। भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच पर दुनियाभर के क्रिकेट फैंस की नजर रहती है। भारत-पाकिस्तान मैच में तनाव, रोमांच और गुस्सा सब देखने को मिलता है और इस स्थिति में जो भी खिलाड़ी अपने प्रदर्शन और जज्बे से टीम को जीत दिलाता है, वो क्रिकेट की दुनिया में लोकप्रिय हो जाता है। वेंकटेश प्रसाद एक ऐसा ही नाम है।

  • अच्छी गेंदबाजी के बावजूद सिराज को अब उस कैच के लिए याद किया जाएगा : नासिर हुसैन

    August 3, 2025 10:56 PM

    लंदन, 3 अगस्त (आईएएनएस)। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन का मानना है कि एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में गेंद से अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद मोहम्मद सिराज को 'द ओवल' टेस्ट के चौथे दिन हैरी ब्रुक का कैच सफलतापूर्वक नहीं पकड़ पाने के लिए याद रखा जाएगा।

  • 'मिस्ट्री स्पिनर' सुयश शर्मा, जिन्होंने आईपीएल डेब्यू में ही जमाई धाक

    August 3, 2025 4:34 PM

    नई दिल्ली, 3 अगस्त (आईएएनएस)। सुयश शर्मा एक उभरते हुए लेग स्पिनर हैं, जो आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की ओर से खेलते हुए चर्चा में आए। दिल्ली के रहने वाले सुयश ने घरेलू क्रिकेट में अधिक अनुभव न होने के बावजूद अपने पहले ही सीजन में प्रभावशाली प्रदर्शन किया। उनकी गुगली और वैरिएशन ने बल्लेबाजों को काफी परेशान किया। सुयश को केकेआर ने एक 'मिस्ट्री स्पिनर' के रूप में उतारा और वह इस भरोसे पर खरे उतरे।